view all

तमिलनाडु में सिर्फ एक ही अम्मा और MGR हैं: दिनाकरण

सत्तारूढ़ AIADMK में दो फाड़ हो गए हैं. एक दिनाकरण तो दूसरा धड़ा पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम का हो गया है

FP Staff

आर.के नगर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले टी.टी.वी दिनाकरण ने एक बार फिर जयललिता और MGR को याद किया है. यह सब उन्होंने रजनीकांत के राजनीति में एंट्री की घोषणा से पहले किया था.

सीएनएन न्यूज18 से बोलते हुए उन्होंने कहा 'कोई भी जयललिता को रिप्लेस नहीं कर सकता, जिन्हें लोग अम्मा के नाम से जानते हैं. कोई भी नया चेहरा अम्मा का लॉयल वोटर नहीं जीत सकता. केवल एक ही MGR और केवल एक ही अम्मा हैं. आप हर किसी की तुलना MGR और अम्मा से कर सकते हो.'


रजनीकांत की राजनीति में एंट्री की घोषणा ने तमिलनाडु में राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया है. सत्तारूढ़ AIADMK में दो फाड़ हो गए हैं. एक दिनाकरण तो दूसरा धड़ा पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम का हो गया है.

इससे पहले तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके ने आरके नगर उपचुनाव में हार के बाद बागी नेता टीटीवी दिनाकरण समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए 44 लोगों को निष्कासित कर दिया था और दो अन्य को पार्टी पदों से हटा दिया था.

पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ने एक संयुक्त बयान में उन पदाधिकारियों के नाम बताए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई था.