view all

'चायवाला' ही दे सकता है 'पकौड़े बेचने' का सुझाव: हार्दिक

प्रधानमंत्री मोदी ने निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर कोई पकौड़े वाला दिन में दो सौ रुपए कमाता है तो क्या ये रोजगार नहीं है

FP Staff

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. हार्दिक पटेल ने मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर कोई पकौड़े वाला दिन में दो सौ रुपए कमाता है तो क्या ये रोजगार नहीं है.

पटेल ने ट्वीट किया है कि कोई चाय बेचने वाला ही बेरोजगारों को ऐसी सलाह दे सकता है. पटेल ने लिखा है ‘बेरोजगार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है, अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं देता!'


इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान का मजाक उड़ाया था. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और उनके मंत्री सत्यपाल सिंह पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवर्तन को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है. ऐसा कहकर वो देश की सोच को शायद इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं कि लोग पकौड़ा तलने के रोजगार को नौकरी के समकक्ष मानने से इनकार न करें.'