view all

हिंसक भीड़ के साथ दावोस से निवेशक नहीं आएंगेः चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कहा हिंसा और एंटी रोमियो दस्ता के साथ निवेश नहीं आ सकते

Bhasha

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दावोस में निवेशकों को आकर्षित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को लेकर उन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने विश्व व्यापार को भारत में आमंत्रित किया, उसी दिन अहमदाबाद में भीड़ ने हिंसा की और यूपी में नैतिक पहरेदारी का मामला सामने आया.

चिदंबरम

ने विभिन्न ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिंक मंच की सालाना शिखर बैठक में जिस दिन निवेश को आमंत्रित किया, उसी दिन यूपी में सार्वजिनक स्थलों पर मौजूद छह जोड़ों के खिलाफ एंटी रोमियो दस्ते ने छह मामले दर्ज किए.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री ने भारत में विश्व व्यापार को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया, उसी दिन अहमदाबाद में भीड़ की ओर से हिंसा की गई.’

पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उसी दिन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने कनिष्ठ मंत्री सत्यपाल सिंह को डार्विन के क्रमिक विकास के सिद्धान्त को गलत बताने को लेकर खिंचाई की थी.