view all

'चार हिस्सों में उत्तर प्रदेश का बंटवारा' बनेगा चुनावी मुद्दा, ओमप्रकाश राजभर ने किया समर्थन

उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने को लेकर जनांदोलन छेड़ने के आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद अब राज्य सरकार के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मांग का समर्थन किया है

Bhasha

उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने को लेकर जनांदोलन छेड़ने के आम आदमी पार्टी (आप) के ऐलान के बाद अब राज्य सरकार के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मांग का समर्थन किया है. इसके साथ ही इसे 2019 लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाने की घोषणा की है. राजभर ने कहा कि पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की मांग वह पिछले करीब 16 साल से कर रहे हैं. इसके लिए उनका संघर्ष भी चल रहा है.

सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी‘ (एसबीएसपी) के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि अब वह अपने संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में कर रहे हैं, लिहाजा वह सूबे को चार राज्यों में बांटने की मांग का भी समर्थन करते हैं. उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में इसे एक प्रमुख मुद्दे के तौर पर उठाते हुए जनता के बीच जाएगी. साथ ही वह इसके लिए आंदोलन भी करेगी.


उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के चार टुकड़े करके पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश बनाया जाए. उत्तर प्रदेश 22 करोड़ की विशाल आबादी वाला राज्य है. इतने बड़े सूबे को सम्भालना प्रशासनिक दृष्टि से मुश्किल हो गया है. राजभर ने कहा कि छोटे राज्यों में प्रशासन चलाना अपेक्षाकृत आसान होता है. यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. प्रदेश की जनता को विकास और अधिकार चाहिए. चुनाव के वक्त ही सबको जनता का ख्याल आता है. उसके बाद हालात बदल जाते हैं.

आंदोलन का ऐलान

इससे पूर्व, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भी हाल ही में यह मुद्दा उठाते हुए इसके समर्थन में बाकायदा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया था. आप के प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और आबादी के लिहाज से देखें तो इसे दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश माना जा सकता है. इतने बड़े सूबे का असल मायने में विकास कर पाना अब व्यावहारिक दृष्टि से दूभर है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर है. वह उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की हिमायत करती है और वह इस मांग को लेकर आंदोलन भी करेगी.

वैसे, पहले भी उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन की मांगें होती रही हैं, मगर ज्यादातर दलों के लिए यह सियासी सुविधा का मामला कभी नहीं रहा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह कई बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को मिलाकर ‘हरित प्रदेश‘ बनाने की मांग कर चुके हैं. मगर यह कभी फलीभूत नहीं हुई. बुंदेलखण्ड की मांग को लेकर साल 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाली तत्कालीन ‘बुंदेलखण्ड कांग्रेस‘ को बुंदेलखण्ड समेत हर जगह मात खानी पड़ी. अब उसके अध्यक्ष रहे राजा बुंदेला बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

पारित हो चुका था प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग तो कई बार उठ चुकी है, लेकिन इस पर ठोस कदम बीएसपी अध्यक्ष मायावती की सरकार ने ही उठाया था. नवम्बर 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने राज्य विधानसभा में उत्तर प्रदेश को चार राज्यों - पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था. हालांकि कुछ ही महीनों बाद प्रदेश में एसपी की सरकार बनने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में खासकर एसपी ने उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने का विधेयक तत्कालीन मायावती सरकार के जरिए पारित कराए जाने का कड़ा विरोध करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान इसे इस सूबे के वासियों की शिनाख्त मिटाने की कोशिश के तौर पर प्रचारित किया था. उस चुनाव में बीएसपी को हार का सामना करना पड़ा था.