view all

'कर्नाटक ही नहीं देश भर के मुसलमान राम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं'

कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा, 'राम मंदिर बनाइए, लेकिन हमारी जो मस्जिद गिरा दी गई थी, वह भी दोबारा बननी चाहिए'

FP Staff

कर्नाटक में आयोजित हुए टीपू जयंती समारोह के दौरान मंत्री ज़मीर अहमद खान ने राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुसलमान राम मंदिर के खिलाफ नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस नेता ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से राम मंदिर का मुद्दा उठाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे देश का मुसलमान राम मंदिर निर्माण के विरूद्ध नहीं है. राम मंदिर बनाइए, लेकिन हमारी जो मस्जिद गिरा दी गई थी, वह भी दोबारा बननी चाहिए. हम राम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं, हम बस अपना अधिकार मांग रहे हैं.


खान ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर शांति चाहते हैं. हालांकि उन्होंने संवाददाताओं से ये भी कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात करने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि मामले का फैसला तो सुप्रीम कोर्ट को करना है. अचानक से उन्हें राम मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं. पिछले साढ़े चार साल से क्या कर रहे थे ये? अब जब लोकसभा चुनाव में पांच-छह दिन बचे हैं, तो उन्हें राम मंदिर और बाबरी मस्जिद याद आ गया.

कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने ये सवाल किया था, 'राम मंदिर का निर्माण भारत मं नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा? मुस्लिम समुदाय अपने हिंदू भाइयों की भावनाओं का आदर करता है.'