view all

त्रिपुरा में अपनी हार को छिपाने की कोशिश कर रहा है लेफ्ट: बीजेपी

बीजेपी ने कहा माकपा का विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला अपनी हार और लोगों तक पहुंचने में अपनी अक्षमता को छिपाने’ की बहानेबाजी है

Bhasha

बीजेपी महासचिव राम माधव का मनना है कि त्रिपुरा में माकपा का विधानसभा सीट से  चुनाव नहीं लड़ने का फैसला अपनी हार और लोगों तक पहुंचने में अपनी अक्षमता को छिपाने’ की बहानेबाजी है. राम माधव ने ये बात सोमवार को एक बयान में कही है.

उत्तरपूर्व राज्यों में बीजेपी के लिए अहम भूमिका निभाने वाले और त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद राज्य में हिंसा के वामदलों के दावे को भी खारिज कर दिया है और कहा है कि यह कुछ नहीं बल्कि एक पीड़ित व्यक्ति बनने का कोशिश है.


उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार ने कमान संभाली है राज्य में पूरी तरह शांति है.

माधव ने कहा  माकपा ने अपना प्रत्याशी वापस ले लिया और उसने दावा किया कि यह हिंसा के कारण है जो पूरी तरह गलत है. त्रिपुरा में अब लोगों तक नहीं पहुंच पाने के कारण अपनी अक्षमता छुपाने की बहानेबाजी की कोशिश है.

माधव ने बताया कि उनके प्रत्याशी ने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था. अब वे पीड़ित दिखाने के लिए यह सब कर रहे हैं.’उन्होंने कहा कि यह उनकी हार को छिपाने का एक प्रयास है.