view all

हरिद्वार में राजनाथ: कश्मीर भारत का है और भारत का ही रहेगा

गृहमंत्री ने कहा, जनमत कश्मीर में नहीं पाकिस्तान में होना चाहिए

FP Staff

अलीगढ़ में नरेंद्र मोदी, अमरोहा में अमित शाह के बाद बीजेपी की तीसरी रैली की कमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली. उत्तराखंड के हरिद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कश्मीर पर जनमत संग्रह कराने की मांग करने वालों को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा,'आज पाकिस्तान, पाकिस्तान के आतंकवादी, आतंकवादियों के सरगना मांग कर रहे हैं कि कश्मीर पर जनमत संग्रह होना चाहिए.'


उन्होंने कहा, 'क्या अब भी उनके समझ में बात नहीं आई कि कश्मीर भारत का था और रहेगा. दुनिया की कोई ताकत हमसे कश्मीर को नहीं छीन सकती.' जनमत संग्रह के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने एक कदम और बढ़ते हुए कहा, 'जनमत संग्रह होना चाहिए तो पाकिस्तान में होना चाहिए कि वे अलग रहना चाहते हैं या भारत में मिल जाना चाहते हैं.'

राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तराखंड से पलायन रोकने की जो कोशिश होनी चाहिए थी वह नहीं हुई. हम लोगों को वहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'कांंग्रेस की नाव मे अगर छेद है  तो दोष पानी का नहीं हो सकता. डूबती नाव मे भला कौन बैठना चाहेगा.'