view all

भारत POK को वापस लेने की कोशिश करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता: अहीर

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पीओके पाकिस्तान का है

Bhasha

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि भारत यदि पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने जोर दे कर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से पाकिस्तान के अधीन है. उन्होंने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम से अलग कहा, ‘मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से यह पाकिस्तान के पास है.'


यदि हम पीओके वापस लेने का प्रयास करते हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह हमारा अधिकार है. मंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान से यह क्षेत्र वापस लेने का प्रयास करेगा. कुछ दिन पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा नहीं लेने देगा जो उसके कब्जे में है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पीओके पाकिस्तान का है.