view all

राजनाथ सिंह ने सदन में दिया विपक्ष को करारा जवाब, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने सरकार के चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए

FP Staff

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने सरकार के चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. पढ़ें उनके भाषण से जुड़ी 10 अहम बातें...

- किसी के मन में अहंकार नहीं होना चाहिए. बीजेपी आज दो सदस्यों से बहुमत तक पहुंची.


- लोकतंत्र में विपक्ष की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए. सरकार ने विपक्ष की भावना का सम्मान किया है.

- नोटबंदी के बाद कई राज्यों में हमारी सरकार बनी. नोटबंदी के बाद यूपी में हमारी बहुमत की सरकार बनी.

- भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना. देश की जीडीपी 7.8 प्रतिशत तक जा सकती है. चार साल में अर्थव्यवस्था 9वें से 6ठे स्थान पर आई.

- 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था टॉप थ्री में शामिल होगी. हमारी सरकार में जीडीपी बढ़ी और महंगाई कम हुई है.

- 15 साल बाद किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.

- कांग्रेस की 10 साल की सरकार के दौरान हमने कभी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया क्योंकि हम जानते थे कि कांग्रेस को जनादेश प्राप्त है.

- मोदी विरोधी गठबंधन पर राजनाथ सिंह का करारा प्रहार. उन्होंने कहा, नेता की बात आने पर विपक्ष का गठबंधन बिखरेगा.

- मैं देख रहा हूं कि जिन राजनीतिक दलों ने हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की है, उनका भी एक दूसरे के ऊपर विश्वास नहीं है.

- अगर नेतृत्व की चर्चा हो जाए तो समझ लीजिए कि 'गई भैंस पानी में', ऐसे हालात यहां पैदा हो जाएंगे.