view all

सोनिया के भोज से गायब नीतीश मिलेंगे पीएम मोदी से

बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने शनिवार को दिल्ली आएंगे

FP Staff

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के 'लंच' का मामला अब राजनीतिक होता दिख रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने शनिवार को दिल्ली आएंगे. शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लंच पर बुलाया था, जिसमें नीतीश नहीं शामिल हुए थे.

अब नीतीश और पीएम मोदी की यह मुलाकात, दिल्‍ली में मॉरिशस के प्रधानमंत्री के सम्‍मान में दिए जाने वाले भोज के दौरान होगी. यह भोज पीएम मोदी की ओर से दिया जाएगा. नीतीश मॉरिशस के पीएम और उनकी पत्‍नी से दिल्‍ली में मुलाकात करेंगे.


नीतीश और मोदी की मुलाकात ऐसे समय में होगी जब विपक्षी पार्टियां राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार को लेकर एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं. सोनिया गांधी के इस आमंत्रण पर नीतीश तो मौजूद नहीं रहे. हालांकि, जदयू की ओर से शरद यादव और केसी त्‍यागी इस भोज में आए थे.

कौन-कौन हुए भोज में शामिल 

गौरतलब है कि नीतीश के इस बैठक में शामिल नहीं होने का कारण बताते हुए केसी त्यागी ने कहा था कि वह सरकार के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में व्यस्त हैं और इसलिए नहीं आ पाएंगे.

नीतीश पहले शख्स हैं, जिन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में इस पद के लिए विपक्ष के एक साझा उम्मीदवार को उतारने के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

सोनिया द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्ष के बाकी नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, बीएसपी प्रमुख मायावती, वाम नेता सीताराम येचुरी, सुधाकर रेड्डी और डी राजा ने भाग लिया. साथ ही इस लंच में नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने भी भाग लिया.

साभार: न्यूज़18 हिंदी