view all

राहुल गांधी के साथ चाय पर चर्चा करेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं

FP Staff

बिहार में महागठबंधन में खींचतान की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि शाम चार बजे दोनों की 'चाय' पर मुलाकात होगी. बता दें कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस डिनर में प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार दोनों शामिल होंगे. मतलब साफ है कि नीतीश शाम को राहुल के चाय पर मुलाकात करेंगे तो मोदी के साथ डिनर.


लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में आरजेडी और जेडीयू में तनाव की स्थिति है. दोनों पक्षों के कई नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की है.

हालांकि, दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व लगातार किसी भी टकराव से इनकार करता रहा है. वहां कांग्रेस गठबंधन में शामिल तीसरी पार्टी है और वह दोनों के बीच शांति कायम करने की कोशिश कर रही है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी