view all

सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कोई सांप्रदायिकता का पाठ नहीं पढ़ा सकता, आज अपनी पाप छिपाने लोग 'सेकुलर' बने हैं

IANS

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है न कि 'मेवा' के लिए.

बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से वादा किया, 'अब बिहार में सरकार चलेगी, जनता की सेवा करेगी और भ्रष्टाचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'


नीतीश ने कहा हमने गठबंधन धर्म का पालन किया 

नीतीश ने कहा, 'हमने कई समस्याओं का सामना किया, बावजूद इसके गठबंधन धर्म का पालन करने का हरसंभव प्रयास किया. परंतु जब स्थिति खराब हो गई और जनता परेशान होने लगी तो इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'मुझे कोई सांप्रदायिकता का पाठ नहीं पढ़ा सकता. आज अपनी पाप छिपाने लोग 'सेकुलर' बने हैं.'

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन बचाने के लिए कांग्रेस नेताओं को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को कहा था, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि सत्ता लोकलाज से चलती है.

अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने सरकार को समर्थन देने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोकजनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं विपक्ष के सभी आरोपों, बातों का जवाब दूंगा.'