view all

नंबर गेम: बीजेपी+जेडीयू= बिहार की नई सरकार

विधानसभा में क्या है नंबर गेम, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Alok Kumar

भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन देने की तैयारी में हैं. बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों की टोटल संख्या उतनी ही है जितना जेडीयू को सरकार बनाने के लिए चाहिए.

आंकड़ों की जुबानी


बिहार विधानसभा में टोटल 243 सदस्य हैं. इनमें से जेडीयू के विधायकों की संख्या 71 और बीजेपी के विधायकों की संख्या 53 है. ये दोनों मिलाकर 124 होता है, जो 122 के जादुई आंकड़े से 2 ज्यादा है.

हालांकि एनडीए के पास 58 सदस्य हैं. लेकिन राषट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसए) पहले ही सार्वजनिक तौर पर यह साफ कर चुकी है कि पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देना चाहती है. आरएलएसपी के विधानसभा में 2 सदस्य हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पूरी तरह बीजेपी के साथ है. विधानसभा में एलजेपी के 2 सदस्य हैं.

किस पर हैं सबकी नजरें

अब सबकी नजरें स्पीकर विजय कुमार चौधरी पर हैं. माना जा रहा है कि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा कर सकती है. जेडीयू की कार्यकारी समिति की बैठक में पार्टी के कुछ नेताओं का कहना था कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते हैं तो भी नीतीश कुमार को गठबंधन नहीं तोड़ना चाहिए.