view all

नागपुर में भीड़ ने गडकरी की कार का किया घेराव

घेराव करने वालों में बीजेपी कार्यकर्ता भी थे

Bhasha

नागपुर महानगरपालिका चुनाव की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी की कार का सोमवार शाम शहर के तन्दपेठ इलाके में घेराव किया गया.

यह घटना तब हुई जब गडकरी भाजपा की नागपुर यूनिट के अध्यक्ष विकास कुम्भरे के साथ पार्टी के एक कार्यकर्ता से उसके घर पर मिलने जा रहे थे.


गडकरी अपनी कार के अंदर ही थे. तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. उनका कहना था कि गडकरी बहुत से मामले सुलझाने में नाकाम रहे हैं.  इस बीच वे वहां से बचकर निकल गए.

कुम्भरे ने पीटीआई से बातचीत में आरोप लगाया कि जो लोग नारे लगा रहे थे, वे कांग्रेस कार्यकर्ता थे.  उन्होंने कहा, ‘नारों के जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाये.’ कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया.