view all

News18 Rising India में अमरिंदर सिंह: मैं किसानों को पराली जलाने से मना नहीं कर सकता

अमरिंदर ने कहा 'पंजाब नशे का स्वर्ग बन गया था. हमने स्पेशल टास्क फोर्स बनाया. पंजाब में 3 करोड़ लोग और 90 लाख युवा बेरोजगार हैं.'

FP Staff

देश के सबसे बड़े मीडिया समूह नेटवर्क 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट' के दूसरे दिन शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के हालात पर चर्ची की.

अमरिंदर सिंह ने कहा 'केजरीवाल की यहां-वहां जाने की आदत है. मैंने सुना है कि उनपर 22 मानहानि के मुकदमे हैं. बीजेपी की लहर कमजोर हो रही है. कांग्रेस कमजोर है लेकिन आगे बढ़ रही है. लोग समय के साथ ग्रो करते हैं. राहुल ने भी ये यात्रा की है. आज के राहुल काफी अलग हैं. लोग राहुल गांधी की तरफ देख रहे हैं.'


उन्होंने कहा 'पंजाब नशे का स्वर्ग बन गया था. हमने स्पेशल टास्क फोर्स बनाया. पंजाब में 3 करोड़ लोग और 90 लाख युवा बेरोजगार हैं. ड्रग्स की समस्या की जड़ पाकिस्तान में है. नशे की कीमत बढ़ी है, इसका मतलब हुआ कि ड्रग्स आसानी से नहीं मिल रहे हैं.'

पंजाब और किसान के हालात पर बोलते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा 'किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा पंजाब में कम हो रहा है. भारत में किसानों की कई समस्याएं हैं. केंद्र सरकार को किसानों की मदद की व्यवस्था करनी चाहिए. किसानों की आत्महत्या कां आंकड़ा पंजाब में कम हो रहा है.'

कांग्रेस के हालात पर अमरिंदर ने कहा 'मैंने वह दिन भी देखा है जब बीजेपी के पास एक सीट थी और आज बीजेपी की सरकार है. समय -समय की बात है, आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है, कल का दिन कुछ और होगा. मैं किसानों से पराली जलाने से मना नहीं कर सकता. किसान अपना मौजूदा आमदनी पर रहें और आप उनसे कहें कि वो पुआल न जलाएं. प्रदूषण रोकने के दूसरे विकल्प महंगे पड़ते हैं. मैं अपने किसानों को सजा देने से नफरत करता हूं, जबकि वो और उनके बच्चे भूखे हों. पंजाब के कारण दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन इसकी शुरुआत पाकिस्तान से होती है.'