view all

50 तोला सोना ही अब रख सकेंगी गृहणियां

नोटबंदी के बाद सरकार ने अब सोने को लेकर जारी किए नए नियम

FP Staff

नोटबंदी के बाद सोने पर चल रही अटकलों को सरकार ने विराम दे दिया है. वित्त मंत्रालय ने अफवाहों पर सफाई देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अपनी आय के हिसाब से सोना रखने पर कोई खतरा नहीं है.

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपनी घोषित आय और घरेलू बचत से खरीदी हुए गहने टैक्स के दायरे में नहीं आएंगे. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि लोगों को अपने घरों में रखे गहने को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. ये नियम केवल उन लोगों के लिए हैं जिनके यहां आयकर का छापा पड़ सकता है.


आयकर का छापा पड़ने पर सोने की तय लिमिट से ज्यादा सोना पाए जाने पर ही आपसे पूछताछ होगी. अगर सोने की मात्रा ज्यादा पाई जाती है लेकिन आपके पास उसका हिसाब है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

वित्त मंत्रालय ने कुछ नए नियम भी जारी किए हैं...