view all

उपराष्ट्रपति चुनाव 2017: नामांकन से पहले वाजपेयी और आडवाणी से मिले नायडू

नायडू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है

Bhasha

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को इस संवैधानिक पद के लिए नामांकन दाखिल करने के दिन पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इनमें बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता शामिल हैं.

पूर्व मंत्री ने कई ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक, वाईएसआरसीपी और टीआरएस जैसे गैर एनडीए दलों सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की और इन दलों ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है.


नायडू ने आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और फिर जोशी से मिले. बाद में ये दोनों वरिष्ठ नेता उनके नामांकन दायर करने के दौरान उनके साथ उपस्थित रहे.

इसके बाद नायडू वाजपेयी का ‘आशीर्वाद’ लेने उनके घर गए.

नायडू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है.

बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने सोमवार को नायडू को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था.