view all

आडवाणी और जोशी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी से मिले कोविंद

कोविंद ने इससे पहले बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी

FP Staff

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए रामनाथ कोविंद ने गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर मुलाकात की.

कोविंद ने इससे पहले बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से अलग-अलग मुलाकात की थी. और दोनों नेताओं से समर्थन भी मांगा. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए 23 जून को नामांकन भरेंगे.

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है. 22 जून को विपक्ष की बैठक होनी है, जिसमें वह अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.

कोविंद का विरोध करने के लिए नीतीश कुमार पहले ही हाथ खड़े कर चुके हैं. जेडीयू ने बुधवार को अपनी बैठक में कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया, जिसके बाद वह विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे.