view all

राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल नहीं शरद पवार

एनसीपी ने राष्ट्रपति पद के लिये शरद पवार के नामांकन की संभावना से इंकार किया

Bhasha

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शरद पवार के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज किया है.


सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुये एनसीपी के महासचिव डी पी त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता के वी थॉमस के दोनों पार्टियों के विलय की अपील को भी नजरअंदाज करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी यहां ‘उभरने के लिये है, विलय के लिए नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘शरद पवार हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं, हमारे संसदीय दल के नेता हैं. अभी उनके राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं.’

त्रिपाठी ने कहा कि सत्ताधारी दल के पास राष्ट्रपति के चुनाव के लिये 15000 वोट कम हैं. उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिये कि क्या वह सर्वसम्मत उम्मीदवार (विपक्ष के साथ) चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘अगर वे एक आम सहमति का उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला करते हैं, तो सभी पार्टियां इस पर विचार करेंगी. यह इस पर निर्भर करेगा कि उनका रख क्या है? इसमें अब भी काफी वक्त है, विभिन्न दल इस पर विचार करेंगे.’

अगले राष्ट्रपति के लिए 24 जुलाई से पहले चुनाव होना है.