view all

मोदी सरकार में शामिल नहीं हो रही है NCP : प्रफुल्ल पटेल

ऐसी खबरें आ रही थीं कि एऩसीपी मोदी सरकार में शामिल हो सकती है और जल्द होने वाले कैबिनेट फेरबदल में उन्हें जगह मिल सकती है

Bhasha

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपनी पार्टी के एनडीए सरकार में शामिल होने को लेकर आ रही खबरों से इनकार किया है.

पटेल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘इस कयासबाजी का कोई आधार नहीं है कि एऩसीपी केंद्र सरकार में शामिल होने जा रही है.’ खबरों में बताया गया था कि उनकी पार्टी मोदी सरकार में शामिल हो सकती है और जल्द होने वाले कैबिनेट फेरबदल में उन्हें जगह मिल सकती है. इसी के बाद प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर इसपर रूख साफ किया.


एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निकटता को दिखते हुए इन अटकलों को बल मिला है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पवार कहते थे कि मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर ‘स्वीकार करना’ कठिन है लेकिन अब उनके साथ उनके रिश्ते बेहतर हैं.

ऐसी खबरें हैं कि अगले कुछ दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. सरकार में रक्षा, शहरी विकास, पर्यावरण समेत कई मंत्रालय इस समय खाली हैं.