view all

मेघालय में NCP उम्मीदवार जोनाथन संगमा की बम धमाके में मौत

चुनावी राज्य मेघालय में आईईडी विस्फोट में जोनाथन एन संगमा की मौत हो गई

Bhasha

मेघालय के ईस्ट गारो खासी हिल्स जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कैंडिडेट जोनाथन एन संगमा के काफिले पर उग्रवादियों ने हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि एनसीपी नेता के साथ गए दो अन्य लोग भी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में मारे गए. हमला रविवार रात करीब आठ बजे हुआ था.


मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने ट्वीट कर एनसीपी नेता की मौत पर दुख व्यक्त किया.

43 वर्षीय संगमा चुनाव प्रचार के बाद विलियमनगर जा रहे थे. उसी दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया.

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं और नतीजे तीन मार्च को आएगा.