view all

मैं कोई निजी हित साधने नहीं आया हूं : सिद्धू

अगर कैप्टन मुझे विधायक के रूप में काम करने को भी कहते तो मैं वैसा करता

Bhasha


पंजाब सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उन्हें विधायक के रूप में काम करने के लिये भी कहते, तो वह ऐसा करते.

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि वह अपना टेलीविजन शो करना जारी रखेंगे. उन्हें स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामला, अभिलेखागार और संग्रहालय विभाग आवंटित किया गया है.

पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात को लेकर बहुत चर्चा हुई कि सिद्धू ये बनेगा, वो बनेगा...लोगों की कामनाओं और इरादों के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. हालांकि मैं इन चीजों से हमेशा दूर रहा.’

पार्टी ने जो भी मेरे लिए सोचा उससे मैं खुश हूं 

उनको उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़ी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘अगर कैप्टन मुझे विधायक के रूप में काम करने को भी कहते तो मैं वैसा करता.’

उन्होंने कहा, ‘कैप्टन साहब, राहुल जी और प्रियंका जी ने मेरे लिए जो कुछ भी सोचा, मैं उससे खुश हूं और वह मेरे अनुकूल है. मैं राज्य को सही पटरी पर ले जाने के लिए आया हूं. मैं कोई निजी हित साधने के लिए यहां नहीं आया हूं.’

बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उनसे कुरूक्षेत्र, चंडीगढ़ और पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती थी और इसी कारण उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.