view all

राहुल से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस का जल्द थामेंगे 'हाथ' !

दिल्ली में राहुल गांधी से 45 मिनट तक चली मीटिंग के बाद कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज

FP Staff

बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.

मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.


एएनआई के मुताबिक, दोनों के बीच ये मुलाकात 45 मिनट तक चली. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है. इस लिहाज से उनकी ये मुलाकात काफी अहम है.

अमृतसर पूर्व से लड़ना चाहते हैं चुनाव

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, नवजोत सिंह अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वर्तमान में इस सीट से पत्नी नवजोत कौर विधायक हैं.

नवजोत सिंह ने सितंबर 2016 में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उनकी पत्नी ने भी पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

18 जुलाई को जब पूर्व क्रिकेटर बीजेपी ने इस्तीफा दिया तब वह बीजेपी से राज्यसभा सांसद थे.

अमृतसर से तीन बार के सांसद ने बाद में ‘आवाज-ए-पंजाब’ नाम से पार्टी बनाई. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद अग्रवाल ने इसे आरएसएस की बी टीम करार दिया था.

पार्टी के दो निर्दलीय विधायकों, सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस 16 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बैंस बंधुओं को नवजोत सिंह के कांग्रेस में चले जाने का अंदेशा हो गया था, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पहले कह चुके हैं कि, 'क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह और उनके 'आवाज-ए-पंजाब' के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है'.