view all

महागठबंधन में शामिल नहीं होगी BJD, कांग्रेस-BJP से समान दूरी बनाए रखेगी पार्टी

नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर रखेगी

FP Staff

2019 लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे विपक्षी पार्टियों को झटका लगा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने साफ कर दिया गया कि वो महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे.

दिल्ली दौरे पर आए पटनायक ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी (बीजेडी) बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर रखेगी.


1999 में वाजपेयी सरकार में खनन मंत्री रह चुके नवीन पटनायक ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का साथ छोड़ दिया था. बीजेडी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था. पार्टी ने न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस से तालमेल किया था. लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने ओडिशा की 21 में से 20 सीटें जीती थीं. जबकि 1 सीट बीजेपी के खाते में गई थी.

राज्यसभा में बीजू जनता दल के 9 सदस्य हैं. पिछले साल अगस्त में राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में बीजेडी के 9 सांसदों ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के समर्थन में वोट डाला था.

बता दें कि ओडिशा में मार्च 2000 से नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजेडी की सरकार है. बीजेपी यहां विपक्ष में है. वो पिछले कई वर्षों से यहां बीजेडी को हराकर सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है.