view all

मुसलमान हूं, पर भगवान राम से है बहुत लगावः फारूक

उन्होंने कहा, मैं मुसलमान हूं, पर न जानें क्यों मुझे राम से बहुत लगाव है

FP Staff

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला हाल के दिनों में अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. यूं कह लें कि अपनी स्पष्टता को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि वह मुसलमान हैं, लेकिन भगवान राम से उन्हें बहुत लगाव है.

नई दिल्ली में शनिवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 'मैं मुसलमान हूं, पर न जानें क्यों मुझे राम से बहुत लगाव है.' यहां उन्होंने एक भजन भी गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम उन्हें हिंदू समझते हैं और हिंदू मुसलमान.


परिचर्चा के दौरान उन्होंने कश्मीर की समस्या पर कहा कि इस मसले का समाधान जरूर निकलेगा, लेकिन कब ये पता नहीं. उन्होंने कहा कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान से वापस नहीं ले सकता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की जोरदार पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि बिना बातचीत के दोनों मुल्कों के बीच अमन बहाली मुश्किल है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ तब तक बंद नहीं होगी जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत न हो. उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और आगे भी रहेगा.