view all

राज्यसभा के उपसभापति पद की दौड़ में नहीं हूं: नरेश गुजराल

पंजाब से राज्यसभा सदस्य गुजराल को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत थे.

Bhasha

राज्यसभा के उप सभापति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में नरेश गुजराल का नाम होने की खबरों के बीच शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) नेता ने मंगलवार को कहा कि वह दौड़ में शामिल नहीं हैं.

पंजाब से राज्यसभा सदस्य गुजराल को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की तरफ से इस पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत थे. उन्होंने कहा, अगले उप सभापति का चयन सर्वसम्मति से होना चाहिए. जहां तक मेरा सवाल है, मैं दौड़ में नहीं हूं.'


गुजराल के नाम पर विचार किया जा रहा था क्योंकि सभी दलों में उनके दोस्त हैं और इस पद पर उनके नाम को लेकर आम सहमति बन सकती है. संसद के उच्च सदन से पिछले महीने पी जे कुरियन के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह पद खाली हुआ था.

विपक्षी दल भी इस पद के लिए एक गैर कांग्रेसी उम्मीदवार को खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सुझाव दिया था कि सरकार और विपक्ष को राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से करना चाहिए.