view all

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार एग्जिट गेट पर खड़ी है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा 'कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. कर्नाटक में कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है.'

FP Staff

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. वह परिवर्तन यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे थे.

उन्होंने कहा 'जब केंद्र में NDA सरकार को कर्नाटक में बीजेपी की सरकार का साथ मिलेगा तो यहां की गति और बढ़ेगी. बीजेपी की सरकार का मतलब सिर्फ और सिर्फ विकास है.'


मोदी ने कहा 'सिद्धारमैया सरकार द्वारा कर्नाटक के लिए अबतक 3,37,000 घरों को स्वीकृति दी गई है. इसमें से सिर्फ 38,000 घर वह पूरा कर पाए हैं. करीब 2 लाख घरों का काम तो अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है.'

पीएम मोदी ने कहा 'कर्नाटक में कांग्रेस राज से ज्यादा गुंडाराज नजर आता है. पूरी दुनिया में 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' की चर्चा होती है, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार में 'ईज ऑफ डुइंग मर्डर' की चर्चा होती है.'

गांवों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा 'गांव में सुविधा बढ़ेगी तो गांवों से होने वाला पलायन कम होगा और शहरों पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा. किसानों-गांवों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता कभी कांग्रेस सरकारों ने नहीं दिखाई. कर्नाटक में सूखे के दौरान राज्य सरकार का नजरिया कैसा रहा आप तो ढंग से जानते हो.'

येदियुरप्पा की तारीफ करते हुए पीएम मोदी बोले 'किसानों को 11 करोड़ soil हेल्थ कार्ड बांटे गए. देश में अनाज और फल, सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. किसान के बेटे येदियुरप्पा यदि सीएम बनेंगे तो किसानों का सबसे ज्यादा भला होगा, ये मुझे पूरा विश्वास है.'

उन्होंने कहा 'यूपीए सरकार के कार्यकाल में चार सालों में जहां 950 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण कर्नाटक में हुआ था. वहीं इस सरकार के 3.5 सालों में 1,600 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हो चुका है. कर्नाटक की चिंता सबसे ज्यादा हमें है. सरकार ने इस बार देशभर में 9 हजार किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाने का लक्ष्य रखा है. सरकार देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण करने का काम हाथ में ले रही है. मेरा एक सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके यह मेरा सपना है.'

पीएम ने कहा 'कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है. इस योजना के तहत कर्नाटक के 7 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा.'

मोदी ने कहा 'पिछले तीन-साढ़े तीन सालों में केंद्र की राशि का पूरा लाभ यहां के लोगों तक नहीं पहुंचा है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब कर्नाटक को 73,000 करोड़ रुपए मिलते थे. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो 2,00,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलना तय हुआ.'

उन्होंने कहा 'आप लोगों का यह उत्साह, हर तरफ केसरिया लहर बता रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. कर्नाटक में कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है.'