view all

पुण्यतिथिः पीएम मोदी, राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शास्त्री जी की नि:स्वार्थ सेवा आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शास्त्री जी की नि:स्वार्थ सेवा आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी.

मोदी ने कहा, ‘हम शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं. उनकी नि:स्वार्थ सेवा और साहसिक नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को हमेशा याद रहेगा.’


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि दिवंगत नेता ने लोगों के बीच एकता एवं एकजुटता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी ओर से श्रद्धांजलि.

उल्लेखनीय है कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 1904 को हुआ था और उनका निधन 1966 में हुआ था. वे जून 1964 से जनवरी 1966 के बीच देश के प्रधानमंत्री रहे.

लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी एक पहेली है. 2009 में केंद्र सरकार ने इस संबंध में किए एक आरटीआई के जवाब में कहा कि अगर शास्त्री जी की मौत से जुड़ी घटनाओं को सार्वजनिक कर दिया जाए तो भारत के कई अंतरराष्ट्रीय संबंध खराब हो जाएंगे.