view all

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें उनके भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

- जब देश डोकलाम में लड़ रहा था आप चीन के लोगों से मिल रहे थे: पीएम मोदी


- सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए होते तो आज पूरा कश्मीर भारत का होता: पीएम मोदी

- सरकारें आती-जाती हैं लेकिन देश बना रहता है. जनता की आंखों में धूल झोंकना हमारी संस्कृति नहीं है. हम जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करते हैं: पीएम मोदी

- ये कहेंगे ये योजना हमारी है, कल्पना हमारी थी... आपने काम करने के तरीके क्या थे? जब तक रिश्तेदारों का मेल न बैठे, गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी. कांग्रेस ने केरल में क्या किया, उन्होंने पंजाब में अकाली दल के साथ कैसा सलूक किया, तमिलनाडु में क्या किया? कांग्रेस ने कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अपनी मर्जी से हटाया है. उनका लोकतंत्र के प्रति कोई विश्वास नहीं है: पीएम मोदी

- देश की सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइपलाइन पर काम हो रह है. सबसे बड़ा ब्रिज भी हमारी सरकार की देन है. हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी. डोला सादिया ब्रिज भी अटल जी का दिया हुआ है. देश के विकास में सरकारों के योगदान की बात कांग्रेस ने कभी नहीं की: पीएम मोदी

- बेरोजगारी के आंकड़े के साथ रोजगार का भी आंकड़ा दिया जाए. गैर-बीजेपी राज्यों में 1 करोड़ रोजगार मिला: पीएम मोदी

- मुद्रा योजना में बिना दलालों-बिचौलियों के 10 करोड़ लोन दिए गए. हमारी सरकार ने नौजवानों की नई सोच को ऊर्जा देने की कोशिश की है. मध्यम वर्ग के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना: पीएम मोदी

- दुनिया में 5 फीसदी की दर पर सबसे कम टैक्स भारत में है. इस बजट में 40 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन का ऐलान किया गया. अपने पहले ही बजट में इनकम टैक्स में छूट 50 हजार बढ़ाई थी. हमारी सरकार ने मध्य वर्ग की बड़ी सेवा की है. हमने ब्याज में राहत देने का काम किया है: पीएम मोदी

- रोजगार बढ़ रहा है लेकिन आपने अपनी आंखों मूंद रखी हैं. आप सिर्फ अपने ही गीत गाए जा रहे हैं. अटल जी ने कहा है 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता': पीएम मोदी

- बिजली उत्पादन पर डेढ़ लाख करोड़ की परियोजना पर काम चल रहा है. ट्रांसमिशन की क्षमता 49 फीसदी तक बढ़ाई है. बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है. बिजली वितरण के लिए राज्यों को साथ में जोड़ा. बिजली वितरण के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है: पीएम मोदी