view all

कानपुर में मोदी: परिवर्तन रैली में बोले प्रधानमंत्री, यूपी में परिवर्तन की आंधी

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में रैली...

FP Staff
14:26 (IST)

किसी को याद नहीं रहेगा कि इस ऐतिहासिक फैसले के समय प्रधानमंत्री कौन था, बस याद रहेगा कि देश के लिए सभी देशवासी कैसे साथ आए थे: पीएम मोदी

14:25 (IST)

देश में क्रेडिट/डेबिट कार्ड प्रयोग करने वालों को मिलेगा ईनाम. 50 रुपए से 3000 रुपए की खरीद व बिक्री करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों ईनाम पाने के हकदार होंगे: पीएम मोदी

14:19 (IST)

यही लोग कहते थे कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर और टेलिफोन दिया. जब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बनाओ तो कहते हैं कि मोबाइल कहां है: पीएम मोदी

14:19 (IST)

यही लोग कहते थे कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर और टेलिफोन दिया. जब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बनाओ तो कहते हैं कि मोबाइल कहां है: पीएम मोदी

14:17 (IST)

एक निर्णय से अच्छे अच्छों का खेल खत्म हो गया. कुछ लोगों को लगता है कि बैंक में पैसा डाल दिया तो सफेद हो गया. हम तकनीक का इस्तेमाल कर कालेधन की पहचान कर रहे. देश भर में छापेमारी की जा रही है: पीएम मोदी

14:08 (IST)14:00 (IST)

मैंने नोटबंदी लागू किया. इससे कई लोग परेशान हैं. पहले सिर्फ बड़े लोगों की पूछ थी, अब छोटे लोगों की पूछ हो रही है: पीएम मोदी

13:59 (IST)

पीएम बोले, मैंने देशभर में एकसाथ चुनाव बात की है. लेकिन इसपर चर्चा नहीं हो सकी.  

13:58 (IST)

पीएम बोले, यह राजनीतिक पार्टियों की जिम्मेदारी है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उदाहरण रखें. खासकर पार्टियों को मिलने वाले चंदे के बारे में. 

13:54 (IST)

जब तक लखनऊ में सरकार नहीं बदली जाएगी, गुंडागर्दी खत्म नहीं होगी: पीएम मोदी

13:53 (IST)

यूपी में सरकार में बैठे लोग गुंडागर्दी करने वालों को शह दे रहे हैं: पीएम मोदी

13:51 (IST)

विपक्ष ने केवल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए संसद में व्यवधान पैदा किया: पीएम मोदी

13:50 (IST)

विपक्ष का संसद में एक ही एजेंडा रहा कि उसे चलने न दिया. जिस तरह का व्यवहार दिखाया गया, ऐसा तो म्युनिसिपैलिटी में भी नहीं देखने को मिलता: पीएम मोदी 

13:48 (IST)

युवाओं को अगर सुविधाएं और अवसर दिए जाएं तो वह देश के विकास में काफी योगदान कर सकते हैं: पीएम मोदी

13:40 (IST)

उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं परिवर्तन की आंधी है: पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में रैली करेंगे. न्यूज 18 इंडिया की खबर के अनुसार, बीजेपी नेताओं का दावा है कि रैली में कानपुर और उसके आसपास के जिलों के करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे. रैली स्थल पर कौशल विकास की एक प्रदर्शनी भी लगाई है. शहर के बाहरी इलाके में स्थित निराला नगर मैदान में इस रैली की व्यापक तैयारियां की गई हैं.

रैली में शहर के व्यापारियों को शामिल करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. खबर के मुताबिक, शहर के बाजारों का दौरा कर व्यापारियों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. माना जा रहा है कि नोटबंदी से कारोबार ठप होने से नाराज व्यापारियों को मनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.


बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली दोपहर करीब 12 बजे होगी. उन्होंने बताया कि रैली में लोगों को बुलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों को निमंत्रण दिया है.

इससे पहले शहर में लगे रैली के होर्डिंग में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. पीटीआई की खबर के अनुसार, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है. मैथानी ने कहा कि शनिवार को आधी रात के बाद काकादेव इलाके के सर्वोदयनगर में कुछ अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री की रैली की होर्डिंग में आग लगा दी.

सूचना मिलने पर बीजेपी नेता वहां पहुंचे और इसकी जानकारी एसएसपी कानपुर आकाश कुल्हरी को दी. एसएसपी ने काकादेव पुलिस को तुरंत एफआईआर लिखने के आदेश दिए हैं और पुलिस को आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए.