view all

पीएम मोदी: इतिहास बन जाएगी कांग्रेस पार्टी

बनारस के विद्यापीठ से नरेंद्र मोदी

FP Staff
20:54 (IST)

कांग्रेस के लिए तो पुरातत्व विभाग खोलना पड़ेगाः वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी

20:53 (IST)

यहां A सपा है और B सपा है. A सपा यानी अखिलेश समाजवादी पार्टी है और B सपा यानी बहुजन समाजवादी पार्टी हैः वाराणसी में पीएम मोदी

20:43 (IST)

2022 तक हिंदुस्तान में कोई ऐसा परिवार न हो जिनके पास घर हो. हम ऐसा काम करना चाहते है. हमने यूपी सरकार को कहा कि यहां 20 लाख लोगों को घरों की जरूरत है. मैंने राज्य सरकार से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी. लेकिन यह लिस्ट नहीं दे पाए. जो लिस्ट नहीं दे सकते वो घर क्या बनाएंगे  

20:40 (IST)

बनारस में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कोई समर्थन नहीं है. जिससे काम की रफ्तार धीमी है

20:37 (IST)

विरासत की राजनीति पर मोदी

जो लोग मिट्टी से जुड़े होते हैं उनमें फैसले करने की हिम्मत होती है. लेकिन यहां लोगों को घलुआ मिला है. किसी को दादी और नाना से मिला है तो किसी को अपने पिता से मिली है राजनीतिक विरासत. मुझे राजनीति विरासत में नहीं मिली है. इसलिए मुझमें फैसले लेने की हिम्मत है 

20:34 (IST)

20:34 (IST)

सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी 

हमारे देश के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने गए थे और सुबह आकर खबर दी कि ऑपरेशन कामयाब रहा. लेकिन ये लोगों को नहीं दिखता. वो मेरे सैनिकों से जवाब मांगते है.  

20:28 (IST)

आप 2009-2010 में जब अखबार पढ़ते थे तो रोज खबरें आती थी कि 2जी घोटाले में कितने गए. हेलिकॉप्टर घोटाले में कितने गए, कोयला घोटाला में कितने गए. अब लोग पूछते हैं कि मोदी जी कितने आए. पहले पैसे जाते थे, अब आते हैं. लेकिन ये चीजें कुछ लोगों को नजर नहीं आती हैं. इन्हें मोतियाबिंद की तरह वोटबिंद हो गया है.  

20:24 (IST)

20:24 (IST)

2014 में जब मैं यहां चुनाव लड़ने आया तो उस वक्त मैं प्रचार नहीं कर पाया था. मैं सिर्फ नामांकन भरने आ पाया था. लेकिन आपने मुझे प्यार दिया. 

20:22 (IST)

आखिर क्यों भाई ? ये लोग आम जनता को बरगला रहे थे. इनकम टैक्स वाले परेशान करेंगे.कारोबारियों का नुकसान होगा. लेकिन ऐसा नहीं होगा. अब ईमानदारों का वक्त आ गया है. जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा है उनसे पैसा वापस लेना है 

20:19 (IST)

मोदी ने कहा, 8 नवंबर को जब मोदी ने टीवी पर आकर कहा, 'मेरे प्यारे भाईयों और बहनों'...ये बीएसपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक हो गए. बहनजी ने कहा, मोदी जी 7-8 दिनों का मौका दे देते. 

20:17 (IST)

मैं पैसा देता हूं लेकिन साथ में हिसाब भी मांगता हूं लेकिन ये भला कैसे हिसाब देंगे, जो हिसाब रखते ही नहीं हैं 

20:16 (IST)

यूपी में जापानी बुखार से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. हमारी सरकार मदद के लिए पैसे देती है लेकिन यूपी की सरकार पैसों का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रही है

20:14 (IST)

देश का पश्चिमी हिस्सा ज्यादा विकसित है जबकि पूर्वी भारत अभी भी पिछड़ा हुआ है. मैं पूर्वी भारत, पूर्वांचल का विकास करना चाहता हूं. यहां काफी मौके है लेकिन कमी सिर्फ एक अच्छी सरकार की है. 

20:12 (IST)

20:11 (IST)

मेरी सरकार की मंशा 'सबका साथ सबका विकास' है लेकिन यूपी की सरकार का मानना है 'कुछ का साथ, कुछ का विकास'. ये लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ लोगों का ही साथ ले रहे हैं 

20:09 (IST)

भाईयों बहनों यूपी सरकार हर काम जोड तोड़ से कर रही है. वो ये देखना चाहते हैं कि किस काम से उन्हें फायदा होगा

20:08 (IST)

मोदी ने कहा, बनारस का कायाकल्प करने की जरूरत है. मुझसे लोग कहते हैं कि आप बनारस को नहीं जानते. वो लोग बनारस के बारे में कहते हैं... 'यहां भी खुदा है, वहां भी खुदा है. जहां नहीं खुदा है वहां कब खुदेगा' 

20:05 (IST)

बनारस में रविवार को दूसरे दिन के रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों को संबोधित कर रहे हैं

रोड शो खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री आम जनता को संबोधित कर रहे हैं.