view all

LIVE पीएम मोदी: सर्किट हाउस पहुंचे मोदी, बैठक शुरू

GujaratWelcomesPMModi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम गुजरात के सूरत में मेगा रोड शो करेंगे

FP Staff
20:49 (IST)

20:18 (IST)

लोगों ने जब अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया तो कुछ इस तरह था नजारा.

20:17 (IST)

20:17 (IST)

कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री का काफिला रुक गया है. लोगों का हंस कर अभिवादन कर रहे हैं पीएम.

20:15 (IST)

सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. प्रधानमंत्री लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. 

20:12 (IST)

20:12 (IST)

20:12 (IST)

लोगों ने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का किया अभिनंदन. लोगों को हाथों में बीजेपी का झंडा दिख रहा है.

20:06 (IST)

रोड शो के बाद सर्किट हाउस में पीएम मोदी रात्रिविश्राम करेंगे. यहां वे दक्षिण गुजरात के बीजेपी विधायकों से भी मुलाकात करेंगे.

20:04 (IST)

अब तक 4 किमी से अधिक का रास्ता तय कर चुके हैं पीएम मोदी 

20:01 (IST)

20:00 (IST)

इस रोड शो को मोदी द्वारा पाटीदारों को मनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

19:59 (IST)

11 किमी के रोड शो में  अभी तक करीब 3.5 किमी का रास्ता मोदी पूरा कर चुके

19:58 (IST)

मोदी थोड़ी देर में सूरत के कारगिल चौक पहुंचेंगे. कारगिल चौक पर लोग हजारों की तादाद में पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं.

19:56 (IST)

मोदी का रोड शो हाई टेक सजावट के साथ जारी है.

19:51 (IST)

19:47 (IST)

भारत में टेक्सटाइल का बड़ा केंद्र का गुजरात का सूरत. 5000 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा में. 

19:44 (IST)

सूरत की सड़कों पर कुछ ऐसा नजारा दिखा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र का रोड शो वहां से गुजरा.

19:42 (IST)

2012 के चुनाव में बीजेपी ने सूरत की सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सूरत की सड़कों पर मोदी-मोदी के गूंज.

19:39 (IST)

19:39 (IST)

पीएम मोदी का गृह प्रदेश गुजरात का शहर सूरत हुआ मोदी-मय. पिछले दिनों पाटिदार आंदोलन का बड़ा खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था. सूरत से चुनावी बिगुल फूंक दिया है बीजेपी ने. इसी साल गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. 

19:37 (IST)पीएम मोदी रोड शो: तैयार की गई 11 किलोमीटर लंबी साड़ी19:35 (IST)

19:32 (IST)

एयरपोर्ट से आगे निकल चुके हैं प्रधानमंत्री. सर्किट हाउस तक पहुंचने के लिए को काफी समय लग सकता है. क्योंकि हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आए हैं. 90 महिला बाइकर्स मोदी की जीप के आगे चलेगी. कुल 15 हजार बाइकर्स हैं

19:29 (IST)

मोदीमय हुआ सूरत. पाटीदार समूह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करेगा स्वागत. गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समूह ने किया था राज्य सरकार का विरोध. 

19:27 (IST)19:26 (IST)

19:25 (IST)

एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस को लाईटों से नहला दिया गया है. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सूरत पहुंचे हैं मोदी. प्रधानमंत्री का काफिला निकल चुका है. धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है काफिला.

19:23 (IST)

रोड शो के लिए जीप में सवार हो चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं मोदी. सूरत में जश्न का माहौल. मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सूरत.

19:22 (IST)

खुली जीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. सूरत में जश्न का माहौल. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी खुली जीप में सावर हो चुके हैं. 25 कैमरों से रोड शो को कवर किया जा रहा है.

ओडिशा में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी शीर्ष नेताओं को सालाह दी है कि जीत से ज्यादा उत्साहित न हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमिता शाह की तारीफ करते हुए कहा 'राणनीति क्या होती है, अमित शाह ने दिखा दिया'


ईवीएम पर बोले पीएम विपक्ष नए-नए मुद्दे फैक्ट्री में बनाता है. नेता गलत बयानबाजी न करें. बिहार चुनाव में अवॉर्ड वापसी का मुद्दा चला. पता नहीं अब अवॉर्ड वापसी वाले कहां चले गए. किसी को शिकायत है तो मुझसे बात करे.

ओडिशा में बैठक खत्म होने के बाद रविवार शाम को नरेंद्र मोदी गुजरात जाएंगे. मोदी सूरत में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे.

तीन तलाक के मामले पर मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक की वजह से महिलाओं को काफी समस्या होती है. लिहाजा लोगों को मिलकर इस मामले में कदम उठाना चाहिए.