view all

वडनगर में पीएम मोदी: जानिए 5 अहम बातें, जो उन्होंने कही

मोदी ने कहा, यहां आकर मुझे ऊर्जा मिलती है. मै अब और ज्यादा मेहनत करूंगा

FP Staff

एक बार भारतीय सेना के चीफ जनरल करियप्पा कर्नाटक में अपने गांव गए थे. तब उन्होंने कहा था कि जब वो दुनियाभर में जाते थे तो लाखों सैनिक उन्हें सैल्यूट करते थे. लेकिन अपने गांव में अपनों के बीच स्वागत होता है तो उसकी अहसास कुछ और होता है.

वडनगर के लोगों के प्यार ने मुझे भिगो दिया है. मैं आपको और इस धरती को नमन करता हूं. इतना प्यार, दुलार दिल को छू लेने वाली घटना है.


आज मैं जो कुछ हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं. इसी मिट्टी में और आपके बीच पला बढ़ा हूं. पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने कुछ पुराने दोस्तों को देखा, अब उनते दांत नहीं बचे हैं. 15 साल बाद फिर एक नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा.

जब मैं सीएम बना तो आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट से कहा कि मेरे गांव में खुदाई करें. आपको जानकर खुशी होगी कि जो कुछ भी खुदाई में मिला. वो दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना.

एक मैगजीन ने इसे विस्तार से छापा है. चीनी दार्शनिक ह्वेन सांग जब यहां आए, तो उन्होंने लिखा कि यहां बौद्ध भिक्षुओं का आश्रम था.