view all

वादे निभाने के लिए मोदी के पास सिर्फ दो साल: रामदेव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है

Bhasha

प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव ने नए राजनीतिक दल के गठन की संभावनाओं से इंकार किया और उनका कहना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है.

रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अभी लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए पूरे दो साल बचे है.


राष्ट्रहित के किसी मामले पर कांग्रेस अगर मेरी मदद चाहेगी तो वह उसके लिए तैयार होंगे. रामदेव ने कहा कि ‘विश्व में सब कुछ विश्वास पर टिका है'.

देश में कालेधन पर कार्रवाई की गई है. अब विदेशी मुल्कों से कालेधन को प्रभावी तंत्र के जरिए वापस देश में लाना है, क्योंकि यह जनता का धन है.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के सरंक्षण अभियान के तहत चल रही ‘नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा’ में रामदेव शामिल होने अलीराजपुर रवाना होने से पहले भोपाल आए थे.

बाबा रामदेव का कहना है की, 'मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं, उनकी सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है,और भी दो साल का समय बचा है. प्रधानमंत्री का पद संभालना काफी ताकतवर होता है वह दो साल में काफी उम्मीदों को पूरा कर सकते है.'