view all

हर हाल में जारी रहेगी हमारी जंग: स्वाति मालिवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने कहा, दिल्ली पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है

Pratima Sharma

दिल्ली के नरेला इलाके में शराब माफियाओं ने दिल्ली महिला आयोग की वॉलेंटियर के तौर पर काम कर रही एक महिला की निर्वस्त्र करके पिटाई की. महिलाओं के मसले पर काम करने वाली दिल्ली महिला आयोग अपने वॉलेंटियर को ही हादसे का शिकार होने से नहीं बचा पाई.

इस मामले में जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'दिल्ली में ड्रग्स और नशे का धंधा चल रहा है. और पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे चुप है.' उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस से हमें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है.


उन्होंने यह भी कहा कि नरेला के इलाके में पिछले कई साल से धड़ल्ले से अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इसकी वजह से आस पास की महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले बढ़ गए हैं. मालिवाल ने कहा, 'जिस जगह पर यह घटना हुई, उस जगह से पुलिस चौकी की दूरी बहुत नहीं है. उसके बावजूद पुलिस कोई सख्त कदम उठाने से बचती है.'

मालिवाल ने यह भी कहा, 'इससे एक रात पहले हमने कुछ घरों पर छापा मारा. वहां हमें शराब की बोतलें मिलीं. हमारी सहयोगी महिला को मारते हुए वे लोग कह रहे थे कि अगला नंबर महिला आयोग की अध्यक्षा का है.' मालिवाल ने कहा, इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने और महिला की मदद के लिए वे हर मुमकिन कोशिश करेंगे.