view all

NDA गठबंधन का हिस्सा बनेंगे नारायण राणे?

राणे ने कहा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ हुई मुलाकात में मुझे एनडीए में शामिल होने का न्योता मिला

Bhasha

महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता नारायण राणे ने कहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उन्हें बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.

राणे ने पिछले दिनों महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम से अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी.


राणे ने फड़णवीस के आवास पर मंगलवार शाम को मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्होंने इस बारे में निर्णय लेने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है. इस पर टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से संपर्क नहीं हो सका.

राणे ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मुझे एनडीए का हिस्सा बनने का न्योता दिया गया. मैंने प्रस्ताव पर विचार के लिए दो दिन का वक्त मांगा है.’ मराठा समुदाय के प्रमुख नेता राणे कोंकण क्षेत्र के सिंहदुर्ग जिले से आते हैं.

राणे ने लगभग दो हफ्ते पहले कांग्रेस से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है.

कांग्रेस से पहले राणे शिवसेना में थे. बाल ठाकरे ने नारायण राणे को साल 1999 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया था. मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान राणे और उद्धव ठाकरे के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा, दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हो गया. बाद में बाल ठाकरे ने 2005 में राणे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.