view all

नागालैंड : मुख्यमंंत्री जेलियांग ने विधानसभा में साबित किया बहुमत

शक्ति परीक्षण में टी आर जेलियांग को 59 में से 47 विधायकों के वोट मिले

Bhasha


नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष इमतीवापांग ने बताया कि जेलियांग ने 59 में से 47 वोट हासिल किया. जेलियांग के पक्ष में वोट करने वालों में एनपीएफ के 36, बीजेपी के चार और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

इमतीवापांग ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजीत्सू को 11 मत मिले. इनमें एनपीएफ के 10 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. इस दौरान लीजिएत्सु विधानसभा में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह इसके सदस्य नहीं हैं.

टीआर जेलियांग को बुधवार को शुरहोजेली लीजीत्सू की जगह पर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. राज्यपाल पीबी आचार्य ने लीजीत्सू को बर्खास्त कर दिया था.

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने लीजीत्सु के शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने वाली याचिका को ठुकरा दिया था. जिसके बाद इस मामले को राज्यपाल के ऊपर छोड़ दिया. सुनवाई के दौरान जज लानुसुंगकुम जमीर ने कहा कि ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता के पास बहुमत नहीं है, इसलिए राज्यपाल बिना किसी सहायता और सलाह के फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.