view all

नगालैंड चुनाव: बीजेपी ने जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट

एनडीपीपी राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी शेष 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

FP Staff

बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी ने नगालैंड में इस माह के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) से हाथ मिलाने का निर्णय किया है. बीजेपी ने 15 साल के पुराने सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का साथ छोड़ दिया है.

एनडीपीपी राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी शेष 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता किसी के भी साथ चुनाव पूर्ण गठबंधन के खिलाफ हैं. गौरतलब है कि अभी तक बीजेपी चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली इकलौती पार्टी है.