view all

नगालैंड चुनाव 2018: मतदान से पहले पोलिंग बूथ पर धमाका, 1 व्यक्ति घायल

तिजित विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर एक बम धमाका हुआ

FP Staff

नॉर्थ ईस्ट के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज यानी मंगलवार को विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से इन दोनों राज्यों में मतदान का काम जारी है. वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी.

नगालैंड के तिजित विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर एक बम धमाका हुआ. मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले हुए इस धमाके से वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. धमाके में उसका पांव जख्मी हुआ है.


सूत्रों के अनुसार यह धमाका एक देसी बम से किया गया था.

इसके अलावा उपद्रवियों द्वारा कुछ और जगहों पर भी पोलिंग पार्टी को निशाना बनाए जाने की सूचना है.

सोमवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण पूरा होगा और चुनाव में हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. हम सभी यह उम्मीद करते हैं कि राज्य में शांंति स्थापित होगी और नगा समस्या का समाधान निकलेगा'