view all

लखनऊः तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं

FP Staff

केंद्र सरकार के ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ लखनऊ में रविवार को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित इस प्रदर्शन में इमामबाड़े के पास टीले वाली मस्जिद पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं.

एआईएमपीएलबी के बैनर तले हुए विशाल प्रदर्शन में मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं.


उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है. इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल संसद में तीन तलाक बिल को लेकर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले ही अपना विरोध जता चुका है. दिलचस्प बात ये है कि बिल पेश होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने बिल के पक्ष में प्रदर्शन किया था.

कई जगह केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया था. इसके बाद आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भी प्रदर्शनों की शुरुआत हुई. लखनऊ में हुआ ये प्रदर्शन उसी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है. इस बिल को लेकर पर्सनल लॉ बोर्ड और सरकार के मंत्रियों के बीच काफी बयानबाजी भी सामने आती रही है.