view all

संगीतकार रहमान ने कहाः रजनीकांत का मतलब अच्छा होता है

31 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने साल के आखिरी दिन बड़ा फैसला किया. उन्होंने एलान किया कि अब वो राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं

Bhasha

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने कहा कि उनका मानना है कि अभिनेता रजनीकांत का मतलब ‘केवल अच्छा’ होता है. जिस तरीके से उन्होंने ‘आध्यात्मिक राजनीति’ का विषय निकाला है, अच्छा है.

रहमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की आध्यात्मिक राजनीति की बात की है, केवल वही जानते हैं कि उसका क्या मतलब होता है लेकिन मेरा मानना है कि रजनीकांत का मतलब केवल अच्छा होता है.’


संगीतकार राजनीति में प्रवेश कर रहे अभिनेताओं पर सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (कमल हासन और रजनीकांत जैसे अभिनेताओं को) महसूस किया होगा कि अच्छे संबंध की आवश्यकता है.’

31 दिसंबर को राजनीतिक पार्टी बनाई थी रजनीकांत ने 

इससे पहले 31 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने साल के आखिरी दिन बड़ा फैसला किया. उन्होंने एलान किया कि अब वो राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं. फैंस से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. ये आज की सबसे बड़ी जरूरत है.'

रजनीकांत ने कहा था, 'राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है. सारे राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं आता हूंं तो यह लोगों के साथ धोखा होता.रजनीकांत ने आगे कहा कि राजनीति के नाम पर नेता हमसे हमारा पैसा लूट रहे हैं और अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है.'