view all

आतंकी हमले की आशंका से मुंबई में ड्रोन पर पाबंदी

31 मार्च से 29 अप्रैल तक ड्रोन, ग्लाइडर और किसी भी तरह के उड़ने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध

FP Staff

मुंबई पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा है कि आतंकी ड्रोन या ग्लाइडर का सहारा लेकर हवाई हमला कर सकते हैं.

मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों का ख्याल रखते हुए आगामी 31 मार्च से 29 अप्रैल तक ड्रोन, ग्लाइडर और किसी भी तरह के उड़ने वाले उपकरणों पर रोक लगा दी है.


मुंबई पुलिस ने जुलाई 2015 में भी एक महीने के लिए ड्रोन के प्रयोग पर बैन लगा दिया था.

इससे एक हफ्ते पहले मुंबई में भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर के पास एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था.

गौरतलब है कि 26 जुलाई 2008 को मुंबई में बड़ा आतंकी हुआ था.