view all

मुंबई के दादर में MNS-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

कांग्रेस फेरीवालों के समर्थन में मार्च निकाल रही थी. इस बीच MNS कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और कांग्रेस विरोधी नारे लगाने लगे

FP Staff

मुंबई के दादर में MNS और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. कांग्रेस उत्तर भारतीय फेरीवालों के समर्थन में मार्च निकाल रही थी. इस बीच MNS कार्यकर्ताओं भी वहां पहुंच गए और कांग्रेस विरोधी नारे लगाने लगे. इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. रैपिड एक्शन फोर्ट भी मौके पर पहुंच गई है.

इसके बाद पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दी. पुलिस ने कांग्रेस और MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इंडिया टुडे के मुताबिक 40 MNS कार्यकर्ताओं पर दंगे भड़काने का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस MNS कार्यकर्ताओं को दादर पुलिस स्टेशन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले गई.