view all

एसपी-कांग्रेस गठबंधन से खफा मुलायम, बोले- नहीं करुंगा चुनाव प्रचार

मुलायम को लगता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन किए बिना भी चुनाव जीत सकती थी

FP Staff

मुलायम सिंह यादव यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए तालमेल से खफा हैं. उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन को गलत बताते हुए कहा कि वो चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे.

मुलायम ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी इस गठबंधन के बगैर भी लड़कर जीत सकती थी.


मुलायम अपने बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी खफा दिखे. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने हमारे नेताओं के टिकट काटकर गलत नहीं किया. हमारे नेताओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिलने चाहिए थे. पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया?

मुलायम ने कहा कि वो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ हैं और वो आने वाले यूपी चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे.

यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं.

यूपी में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन, बीएसपी और बीजेपी के बीच मुकाबला है (फोटो: पीटीआई)

रविवार को ही लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच पर आकर बेहतर तालमेल से यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा की. अखिलेश ने कहा था कि एसपी और कांग्रेस का यह गठबंधन उत्तर प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाएगा.