view all

मुफ्ती का फतवा: तीन तलाक देने वाला दोषी निकला तो मस्जिद से होगा ऐलान

जहां का लड़का दोषी होगा वहां के स्थानीय मस्जिद से लड़के के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया जाएगा

FP Staff

तुरंत तीन तलाक देना अब आसान नहीं होगा. तुरंत तीन तलाक देना अब आपको मुश्किल में डाल सकता है.

आपको सामाजिक बहिष्कार की सजा सुनाई जाएगी. मस्जिदों से आपके बहिष्कार का ऐलान होगा.


लड़की पक्ष के उठाए सवाल के जबाव में मुफ्ती आपके खिलाफ फतवा दे सकते हैं. जल्द ही इस बारे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दिशा-निर्देश जारी करने वाला है.

होगा सामाजिक बहिष्कार

तुरंत तीन तलाक के मामले में ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रविवार की बैठक में निर्णय ले चुका है.

बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने बताया कि निर्णय के तहत तुरंत तीन तलाक बोलने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

जिस तरह से पहले गांव और बिरादरी की पंचायत में सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया जाता था, उसी तरह से तुरंत तीन तलाक बोलने पर ये फैसला लिया जाएगा.

सब को भेजी जाएगी सूचना

वहीं बोर्ड के अन्य सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बताया कि जल्द ही बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले की कॉपी स्थानीय स्तर पर सभी मौलाना, मुफ्ती, काजी और मस्जिदों के इमाम साहब को भेज दी जाएगी.

इन सभी को हक होगा कि ये मामले को सुनने के बाद लड़की पक्ष को बता सकेंगे कि हां अब दोषी लड़के के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया जा सकता है.

मस्जिद से होगा ऐलान 

उन्होंने बताया कि जहां दोषी लड़का रहता है वहां की स्थानीय मस्जिद से इस बात का ऐलान होगा कि तुरंत तीन तलाक बोलने के जुर्म में इस लड़के का सामाजिक बहिष्कार किया जाता है.

वहीं आगरा शहर मुफ्ती मजीदुल कुद्दूस खुबैब रूमी कहते हैं कि अगर हमारे पास लड़की पक्ष तहरीर लेकर आता है कि उसकी बेटी या बहन के शौहर ने तुरंत तीन तलाक बोल दिया है और ये बात तहरीर से साबित होती है तो शौहर के सामाजिक बहिष्कार की बात लड़की पक्ष को फतवे के रूप में दे दी जाएगी.

न्यूज 18 से साभार