view all

संन्यास पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, '2019 का वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी कर रहा हूं'

36 साल के धोनी टेस्ट क्रिकेट से 2014 में संन्यास लेने के बाद अब वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अक्सर कयास लगते रहते हैं. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री स्पष्ट कर चुके हैं के धोनी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनकी प्लानिंग का हिस्सा हैं और अब धोनी ने भी इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

आमतौर पर अपने संन्यास की बातों पर घुमा-फिरा कर जबाव देने वाले धोनी इस बार साफ-साफ कहा है कि वह 2019 का वर्ल्डकप खेलना चाहते हैं और इसके लिए खुद फिट रखने की तैयारी भी कर रहे हैं.


अगले वर्ल्ड कप  में खेलने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि जहां तक फिटनेस का सवाल है तो अगर मैं फिट नहीं होता तो अब तक क्रिकेट क्यों खेल रहा होता.

इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि अगले विश्वकप में अभी करीब साल भर का समय है लेकिन वह इसके लिये तैयारी जरूर करेंगे.

लखनऊ में धोनी के इस बयान से साफ है कि अभी संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीच सीरीज में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. ऐसे में इस बात के कयास लगते रहते हैं कि धोनी लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला कभी भी ले सकते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)