view all

कर्ज माफी तो हो गई लेकिन खर्च कितना आएगा किसी को पता नहीं

एक अनुमान के मुताबिक, राज्य के 50 लाख किसानों के पास 56,377 करोड़ रुपए का लोन है

FP Staff

कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करने के तीन घंटे के भीतर फटाफट किसानों का कर्जा माफ कर दिया. मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है. कर्ज माफी के बाद कमलनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में रिसर्च करने का काम दिया है. हालांकि अभी तक राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट को इस बात की जानकारी नहीं है कि इसका बोझ कितना बड़ा होगा.

फाइनेंस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किसानों का 2 करोड़ रुपए का लोन माफ करने पर कितना खर्च आएगा.' हालांकि जब अधिकारियों से खर्च का अनुमान लगाने को कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया. अधिकारी ने कहा, 'पहले हर महीने की शुरुआत में हमें केंद्र से रेमिटेंस मिलता था. अब हमें हर महीने की 20 तारीख को रकम मिलती है. तो इसमें मामूली देरी है और कोई मुश्किल नहीं है.' कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक, लोन माफी पर काम शुरू हो गया है.


कितना बढ़ेगा खर्च?

एक अनुमान के मुताबिक, राज्य के 50 लाख किसानों के पास 56,377 करोड़ रुपए का लोन है. इन किसानों ने 54,000 रुपए से लेकर 1.88 लाख रुपए तक का लोन लिया है. कमलनाथ ने किसानों का 2 लाख रुपए तक का लोन माफ किया है. ऐसे करीब 22.18 लाख किसान हैं जिनके पास कुल 14,344 करोड़ रुपए का लोन है.