view all

अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कड़ा कानून बनेगा, मिलेगी मौत की सजा: शिवराज

मुख्यमंत्री ने सभी तरह के नशे के खिलाफ अभियान चलाकर मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करने की बात कही

Bhasha

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कड़े कानून बनाने की बात कही है.

शिवराज ने सोमवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा. इस कानून में अवैध शराब व्यापार करने पर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ‘नशा नाश की जड़’ है.


उन्होंने प्रदेश में सभी तरह के नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति का वातावरण बनाते हुए प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलने दी जाएगी और कोई नया शराब कारखाना भी नहीं खुलेगा.

शिवराज ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि नर्मदा तट पर पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की कोई भी दुकान नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में आने वाले समय में शराब की दुकानें कम की जाएंगी.’