view all

पीएम मोदी: देवभूमि से दागी सरकार का साया हटे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

FP Staff
15:42 (IST)

15:42 (IST)

15:41 (IST)

मैं उद्योग से भरापूरा उत्तराखंड बनाना चाहता हूं ताकि राज्य के युवाओं को बाहर रोजगार ढूंढने जाना नहीं पड़े.

15:40 (IST)

15:39 (IST)

मैंने जनधन खाते इसलिए खुलवाये क्योंकि मुझे बड़े-बड़े लोगों का खाता बंद करना है.

15:39 (IST)

मैंने सवा करोड़ देशवासियों को गैस सिलिंडर दिया. इससे अब जंगल नहीं कट रहे हैं.

15:36 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कड़वे निर्णय अपने लिए नहीं लिया है बल्कि सवा सौ करोड़ देश वासियों के लिए किया है.

15:35 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश को छोटे व्यापारियों ने नहीं लूटा है, उन्होंने एक  दो रुपए कमाने के लिए कुछ कुछ किया है. लेकिन पद पर बैठे लोगों ने इस देश को लूटा है. छोटे व्यापरियों ने नहीं,  

15:33 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लड़ाई कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. जो गरीबों से लूटा गया है वो मुझे वापस गरीबों को लौटना है.

15:32 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि इस देश को 70 साल तक लूटा गया है. 

15:32 (IST)

15:27 (IST)

अब पाकिस्तान क्या कहेगा कि कोई आया था, मारकर गया है- पीएम मोदी

15:26 (IST)

मैं हैरान हूं कि हमारी देश की सेना ने इतना पराक्रम किया लेकिन राजनीति करने वाले लोग राष्ट्रनीति को नहीं समझ रहे. उनके पेट में चूहे दौड़ने लगे. उनका पहला सवाल था कि हिंदुस्तान के कितने सैनिक मरे- पीएम मोदी

15:24 (IST)

इनको चिंता है कि क्या हुआ, पता कैसे नहीं चला. आप ही बताइए कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ऑल पार्टी मिटिंग करनी चाहिए क्या, क्या सर्वदलीय बैठक बुलाते.- पीएम मोदी

15:23 (IST)

इनको न देश की परवाह है. न देश के सैनिकों की चिंता है. हमारी देश की सेना पराक्रमी है. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ तो सीमा पार करके उनके घर में जाकर अंधेरी रात में मेरे देश के फौजियों ने उनको दिन में तारे दिखा दिए. पूरे विश्व में जो मिलिट्री ऑपरेशन की स्टडी कर रहे हैं उनके लिए ये अजूबा था- पीएम मोदी

15:22 (IST)

11 मार्च को नतीजे आएंगे. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. लूट का खात्मा होगा- पीएम मोदी

15:22 (IST)

15:18 (IST)

पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले पांच साल में उत्तराखंड का जो हाल हुआ है. उससे बाहर निकलने के लिए डबल इंजन लगाना पड़ेगा.

15:17 (IST)

15:15 (IST)

15:15 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण वक्त है. 2000 में इस राज्य के जन्म लेने के बाद ये अपने क्रिटिकल फेज में है.

15:05 (IST)

15:02 (IST)

उन्होंने उत्तराखंड की सरकार पर आरोप लगाया है कि देवभूमि को कुछ लोगों ने बदनाम किया है. उन्होंने कहा है कि देवभूमि में भ्रष्टाचार हुआ है. देवभूमि से दागी सरकार को हटना चाहिए.

15:01 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी हरिद्वार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

13:58 (IST)

मैं हैरान हूं कि आप इतनी तादाद में मेरे साथ खड़े हैं, मैं आप सबका नमन करता हूं: पीएम

13:57 (IST)

भाजपा की सरकार बनते ही हर जिले में 'चौधरी चरण सिंह कल्याण कोष' की 800 करोड़ रुपये से रचना की जायेगी : पीएम

13:38 (IST)

हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की भलाई के लिए लागू करना चाहते हैं. किसानों को प्रताड़ित करने के लिए नहीं करना चाहते हैं.

13:37 (IST)

13:36 (IST)

फसल खड़ी है और प्राकृतिक आपदा आ गई. तो उसका फैसला किसान को मिलेगा. ये सब है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण हुआ है.

13:35 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दो रैलियां करेंगे. उत्तर प्रदेश के बिजनौर और उत्तराखंड के हरिद्वार में वो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड में पीएम मोदी अगले दो दिनों में चार रैलियां करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री मोदी हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वो करीब एक घंटे हरिद्वार में रहेंगे. हरिद्वार में उनकी चुनावी सभा की पूरी तैयारी है. वो सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भेल स्टेडियम के हेलीपैड पर उतरेंगे और कार से ऋषिकुल मैदान पहुंचेंगे.


हरिद्वार में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उनकी सभा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के यहां करीब ढाई बजे आने की संभावना है. एक घंटे में अपने चुनावी संबोधन को पूरा करके वो लौट जाएंगे. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे.