view all

यूपी चुनाव 2017: सपा के संकट के बीच पीएम मोदी की लखनऊ में महारैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में होंगे और नए साल में बीजेपी की पहली महारैली को संबोधित करेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ में होंगे और नए साल में बीजेपी की पहली महारैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग शामिल होंगे.

न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी इंडिया के अनुसार, पार्टी ने लोगों को रैली तक पहुंचाने के लिए 14,000 बसों और 50,000 छोटी गाड़ियों का इंतजाम किया है.


ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. साथ ही पीएम कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं .

हिंदी अखबार दैनिक जागरण लिखता है, विधानसभा चुनाव में तीन सौ से अधिक सीटें जीतने का सपना देख रही भाजपा को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली नई ऊर्जा देगी. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार तथा नोटबंदी के बाद पहली बार लखनऊ में होंगे.

राजस्थान पत्रिका वेबसाइट लिखता है, 'समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान से गरमाई यूपी की सियासत के बीच होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के अपने सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यूपी चुनाव से पहले रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली बीजेपी की परिवर्तन महारैली में जहां मोदी विपक्ष को सीधे निशाने पर लेंगे वहीं नोटबंदी के फायदे भी गिनाएंगे. ये रैली एक तरह से बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी होगा.'

बीजेपी ने दावा किया कि इस रेैली में 10 लाख लोग शामिल होंगे

हिंदी न्यूज वेबसाइट नवभारत टाइम्स लिखता है, 'पीएम के साथ मंच पर राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, उमा भारती, कलराज मिश्र सहित यूपी कोटे के सभी मंत्रियों के अलावा कई और दिग्गज मौजूद रहेंगे. संगठन से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य भी मंच पर होंगे.'

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, यूपी के लिए अब तक की सबसे बड़ी रैली का दावा कर रही बीजेपी लखनऊ में भी अटल को भूल गई. यहां से सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री को मंच के बैकड्रॉप तक पर जगह नहीं मिली है. मंच पर लगे बैकड्रॉप में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगी है तो दूसरी ओर यूपी में परिवर्तन यात्रा का चेहरा रहे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरें हैं.

न्यूज वेबसाइट प्रदेश-18 लिखता है, ' बसपा के रिकॉर्ड को तोड़ने में भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है.' यहां आगे लिखा है - भाजपा लोगों की भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छता अभियान और बाइक रैलियों की भी सहायता ले रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ समिति के प्रत्येक सदस्य व अन्य कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र भी भेजा है. यह पत्र कार्यकर्ताओं को मिल चुका है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया. यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्विटर और फेसबुक पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.